अलबेली है वो|||| love story blog in hindi || breakup motivational story in hindi || lovestoryhindi || sad story about life in hindi || love blog in hindi || love story in hindi || love story blog || romantic blogs in hindi || blogs about love stories || sad breakup story in hindi || story in hindi love || new love story hindi || hindi kahani blog ||

अलबेली है वो 


झूमके बहुत पसंद है उसको! बस चले उसका तो सारी गड़बड़झाला के झूमके अपनी ड्रोर में सज़ा ले! सजने सवरने का बहुत शौक़ है! काजल बड़ी देर तक लगती है वो! एकदम बैलेंस! तीखा! शायरा बनों वाला! हल्के रंग की लिप्स्टिक और माथे पे मैचिंग की बड़ी सी बिंदी! दाँत ऊपर, नीचे थोड़े टेढ़े-मेढ़े हैं उसके! दरसल दिल का रास्ता पेट से होकर गुज़रता है और पेट का मुँह से! तो बस उसी ऊपर, नीचे, टेढ़े-मेढ़े दाँत में फँसा है मेरा दिल! नज़र भर के जो एक बार देख भर लेती है तो दिल ऐसे हिलोरे मारने लगता है जैसे किसी छोटे बच्चे के पेट में गुदगुदी लग रही हो|


जिम्मदारियों के बोझ से भागती नही है वो! लड़ा करती है दुनिया से! हर रोज़! हर सुबह उठती है अपनी सारी ख़्वाहिशें लिए और शुरू हो जाती है जेद्दोजहद ख़्वाबों को पूरा करने की! घर की ज़िम्मेदारी निभाने की! लड़ झगड़ के मुस्कुराते हुए वो गिनती है अपनी कमाई! कितने आँसू गिरे? कितनी हँसी खिली? हर रोज़ जब गिनतियाँ होती है तो मुस्कान गिनी चुनी ही निकल पाती है और आँसू! आँसू हर दिन अनगिनत संख्याओं में एक एक और जुड़ते जाते है! वो जब सबके सामने आती है न तो बस उसी चंद मुस्कान को चेहरे पे रख कर आती है! आँसू का कोटा उसकी तकिया पर उतरता है! 


नेलपोलिश सू के कलर की ही प्रिफ़र करती है! एक गाल पे थोड़ा सा डिम्पल भी पड़ता है! बाल खुले हों या पोनी टेल, चाहे सामने हों या पीछे, चेहरे की रौनक़ यूं ही बरक़रार रहती है! उलझन शेयर नही करती किसी से बस ख़ुशियाँ बाटती है! कुछ किताबें साथी है उसके और कुछ दोस्त ज़िन्दगी! 


फास्ट फूड बहुत पसंद है उसे! खाना बनाने का शौक़ बस ज़्यादा नहीं  है! शॉपिंग के नाम पे सारी दुकान ख़ाली करा देती है! घुमने के नाम पे चेहरा खिल जाता है उसका! ख़ूबसूरत है वो! दुनिया की हर लड़की की तरह! बेहद ख़ूबसूरत! उसकी अपनी दुनिया है! ख़ुद की दुनिया! जिसमें एक बार अगर तुम घुस गए तो बाहर कभी नही निकल पाओगे! मैं फँस गया हूँ! उसके साथ जी रहा हूँ उसके प्रेम में जी रहा हूँ! अलबेली है वो!


अगर पोस्ट पसंद आये तो लाइक,शेयर ,फॉलो ,सब्सक्राइब जरुर करें |






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ